जौनपुर। युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

दो दिन पूर्व आई बारात में डीजे रथ जाने को लेकर हुआ था विवाद

नौपेड़वा,जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव में बुधवार दोपहर दो दिन पूर्व शादी में डीजे रथ लेकर जाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक पक्ष द्वारा चलाई गई गोली से एक युवक जहां गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से तीन अन्य लोग घायल हो गए। 

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित चार थानों की फोर्स गांव में पहुँच चक्रमण कर रही है। चिकित्सकों ने घायल युवक को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उक्त गांव निवासी भैयालाल यादव ने बताया कि मेरी बेटी की शादी बीते 12 जून को आयोजित थी। घटना के दिन शाम को द्वारचार के दौरान डीजे रथ घर जाने के दौरान विपक्षी रामआसरे यादव डीजे रोकने लगे। डीजे रोके जाने की सूचना पर पहुँचे भैयालाल पक्ष से तू-तू में-मैं हो गया, बाद में पहुँचे लोगों ने सुलह समझौता करवा दिया। भैयालाल ने बताया कि हम लोग घर में सो रहें थे तभी अचानक 8-10 की संख्या में पहुँचे असलहा, लाठी डंडे एवं धारदार हथियारों से लैस लोग घर में घुस हमला बोल दिए। विपक्षी द्वारा चलाई गई गोली भैयालाल के 18 वर्षीय पुत्र सतीश यादव के दाहिने तरफ गले एवं कंधे के बीच लगी। गोली लगते ही सतीश जमीन पर गिर पड़े। हमले में 44 वर्षीय पलकधारी यादव को गम्भीर चोट लगी, जबकि बाबादीन यादव व सविता यादव घायल हो गई। सूचना पर पहुँची दो एम्बुलेंस से घायलों को नौपेड़वा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात सतीश और पलकधारी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम आरोपियों की धर पकड़ में लग गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने