उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड गैंड़ास बुजुर्ग में गैंड़ास बुजुर्ग से धुसवा बाजार तक लगभग पैंतीस लाख रुपए की लागत से नई बिद्युत लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इसकी जानकारी बिजली इंजीनियर विधुत खण्ड उतरौला योगेन्द्र कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि घुसवा बाजार तक बिजली आपूर्ति महुवा बाजार के फीडर से किया जाता रहा है। बिजली आपूर्ति काफी दूर से होने से लो वोल्टेज एवं तार टूटने की समस्या बनी रहती है। इसको देखते हुए शासन ने गैडास बुजुर्ग से घुसवा बाजार तक न ई बिजली लाइन बनाने के लिए पैंतीस लाख रुपए आवंटित किया है। इसके बाद इस लाइन का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया है। इसका निर्माण इसी जून माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। बिजली लाइन का निर्माण पूरा होने पर इसे सीधे गैडास बुजुर्ग पावर हाउस से सीधे जोड़ दिया जाएगा। धुसवा बाजार की बिजली लाइन सीधे गैडास बुजुर्ग पावर हाउस से जुड़ने से लो वोल्टेज व तार टूटने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know