निर्माणाधीन ए.एन.एम. सेन्टर व आर.आर.सी.सहित डॉ. ए.पी.जी. अब्दुल कलाम अमृत सरोवर का डीएम ने किया निरीक्षण
बहराइच (ब्यूरो ) । विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम तेजवापुर में निर्मित डॉ.ए.पी.जी. अब्दुल कलाम अमृत सरोवर तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन ए.एन.एम. सेन्टर एवं ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया।
अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सरोवर के चारों ओर पौधरोपण कराकर इस स्थान को आर्कषित बनाएं जाने के निर्देश दिये। डीएम ने सरोवर के निरीक्षण के दौरान सरोवर की स्टेप की नाप भी करायी तथा निर्माण में प्रयुक्त हुई ईंट, मसाले के सैम्पल भी कलेक्ट कराया। जबकि ए.एन.एम. सेन्टर एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा गुणवत्ता की जांच हेतु लैब सैम्पुलिंग टेस्ट हेतु निर्माण कार्य में प्रयुक्त की गई सामग्री के नमूने को भी एकत्र करवाया। इस अवसर पर बीडीओ तेजवापुर अजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know