उतरौला(बलरामपुर) यूनीसेफ कन्टी व स्टेट टीम ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम महुवा इब्राहिम व इटई खास के हेल्थ बेलनेस सेन्टर पर विजिट करके स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया और स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण के दिवस सत्र पर भ्रमण किया।
टीम ने मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता पोषण पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। टीम के भ्रमण के समय ग्राम प्रधान बहाऊ व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाया व गुलदस्ता भेंट किया।इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य परामर्श दाता दिल्ली डाक्टर अनुप्रिया सिंघल, हेल्थ स्पेशलिस्ट यूनिसेफ उत्तर प्रदेश डाक्टर बी पी सिंह, एसीएमओ डाक्टर अजय कुमार शुक्ला, केन्द्र अधीक्षक डाक्टर विकल्प मिश्रा,यूनीसेफ हेल्प आफिसर डाक्टर परमजीत, डाक्टर शोएताब, सतीश यादव आर सी, साकेत शुक्ला डिवीजनल हेल्थ क्वार्डिनेटर, शिखा श्रीवास्तव डीएमसी, विजय प्रताप सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इसमें आशुतोष शुक्ला, अशोक कुमार, आरिफ मलिक, अमित श्रीवास्तव, सुप्रिया चौहान, ममता, सविता यादव, अनामिका, राम बिलास, संतोष कुमारी, मीना समेत आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका,आशा व आशा संगिनी मौजूद रहीं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know