उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के क्षैत्र पंचायत की बैठक आगामी वित्तीय वर्ष के लिए डेढ़ करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी मिली है। इस बजट से 81 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे।
ब्लांक प्रमुख हेमंत जायसवाल की अध्यक्षता में क्षैत्र पंचायत सदस्यों की बैठक विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के सभागार में हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज संजय श्रीवास्तव ने पिछले वित्तीय बजट की योजना का ब्यौरा देते हुए बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ बारह लाख रुपए की धनराशि विभिन्न विकास योजनाओं में खर्च की गई है । इसका ब्यौरा देने पर क्षैत्र पंचायत सदस्यों ने इस पर सहमति दी। ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए उपलब्ध कराए जा रहे धन से सभी गांवों में नाली, खडन्जा,इण्टरलाकिग, खराब पड़े नल की मरम्मत समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने गांव के विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार करके अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी को दे दें। कार्य योजना मिलने पर उसकी मंजूरी विकास विभाग द्वारा दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी गांवों का विकास करना है। इसलिए सरकार विकास कार्यों के लिए धन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा रही है।
 खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज संजय श्रीवास्तव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास कार्य में कोई समस्या होने पर सदस्य सीधे उनसे मिलकर समस्या को दूर करा सकते हैं।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने