खाटू श्याम जा रहे भक्तों का किया स्वागत।
800 किमी करही से खाटू श्याम जा रही यात्रा।
करही जिला खरगोन से पैदल चलकर खाटू श्याम जा रहे भक्तों का दल पैदल यात्रियों के साथ रथ यात्रा जावरा तक पहुंची।यहां शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी इस दौरान भक्तों का अनेक स्थानों पर फूलों से स्वागत किया गया। आगामी पड़ाव ढोढर टोल टैक्स के पास लसूडिया ग्राम पहुचने पर मंदसौर मंदिर से पंडित आशीष शर्मा गुरुदेव भी पधारे उनके द्वार और गुरु माँ श्री मति शर्मा एवं
मंच संचालन कर्ता मदन लाल जी द्वारा पैदल रथ यात्रा का स्वागत किया और बाबा के दर्शन का सौभाग्य लाभ लिया।
मुख्य कार्यकर्ता निलेश गोस्वामी करही, गोपाला काले बड़वाह सहित 28 श्याम भक्त पद यात्रा पर निकल चले है। श्री श्याम वल्लभ सेवा समिति के तत्वावधान में करही जिला खरगोन से 25 मई गुरुवार को यात्रा का प्रारंभ हुई जो करही से खाटू श्याम जयपुर तक जाएगी।
गुरुदेव खाटूश्याम मंदिर मंदसौर के प्रधान पंडित आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के करही हनुमान मंदिर से 25 मई को श्याम भक्तों का समूह पैदल यात्रा पर निकला है। यह 25 जून को खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगा। नामली से यात्रा कर श्रद्धालु जावरा पहुंचे। यहां शहर में प्रवेश कर विभिन्न मार्गों से होते हुए दलौदा की ओर प्रस्थान किया।
यात्रा में श्रद्धालुओं ने खाटू श्यामजी के दरबार का रथ भी सजाया। हाथों में ध्वज निशान लेकर श्रद्धालु जय श्री श्याम का गूंजायमान करते हुए चल रहे थे। यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के भोजन, चिकित्सा की सुविधाएं भी साथ चल रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know