जनपद-महराजगंज फरेंदा में कारी मोहम्मद शफी नें बताया कि इदुल अज़हा (बक़रीद)की नमाज़ पंजाबी बाबा के मज़ार से सटे ही ईदगाह में 7:15 मिनट पर अदा की जायेगी मुस्लिम समुदाय के लोगों के त्योहार ईद उल अजहा पर चाक-चौबंद व्यवस्था भी रहेगी और वहीं पर बाबा के मजार के मतवाली वह मस्जिद के मतवाली ने बताया कि ईद उल अजहा की नमाज इंशा अल्लाह 7:15 मिनट पर अदा की जाएगी, अगर इस वक्त कोई नहीं पहुंचता है उसकी नमाज छूटती है तो वह स्वयं जिम्मेदार होंगे इसमें कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी!
मीडिया से बातचीत करते हुए कारी मोहम्मद शफी ने बताया कि कमेटी के निर्देशानुसार यह टाइम निर्धारित किया गया है!
सभी लोगों से गुजारिश की जाती है कि वक्त से पहले पहुंच करके ईदगाह में बयान (तक़रीर)को सुनें!
और मौके पर सभी हजरात पहुंच करके एक साथ मिलजुल कर के भाईचारे के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा करें!
ईदगाह की कमेटी के लोगों ने सभी लोगों से गुजारिश किया कि भाई चारे के साथ ईद उल अजहा मनाए,
किसी को तकलीफ देकर के ईद मनाना उचित नहीं होगा!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know