जौनपुर। 4 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता संवाद के संदर्भ में समीक्षा बैठक संपन्न
जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर के केंद्रीय कार्यालय पर दिनांक 24 जून को प्रातः 10 बजे, आगामी 4 जुलाई को राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अध्यक्षता में होने वाले कार्यकर्ता संवाद के संदर्भ में एक समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी शामिल हुए एवं विशिष्ट अतिथि बौद्ध प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा तथा जिला प्रभारी कैलाश पटेल शामिल हुए ।
काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि दिनांक 4 जुलाई से आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसकी शुरुआत जनपद जौनपुर से हो रही है इसी तैयारी की जानकारी के लिए यह समीक्षा बैठक बुलाई गई है। बौद्ध प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि जनपद जौनपुर राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में होने वाला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात है और इस कार्यकर्ता संवाद से जनपद में आम आदमी पार्टी का नाम बहुत आगे बढ़ेगा। जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जनपद जौनपुर के समस्त पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता 4 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता संवाद की तैयारी पूरे हर्ष के साथ कर रहे हैं और निश्चित रूप से जनपद जौनपुर में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कारवां जनपद जौनपुर में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमें यह पूर्ण विश्वास है कि आगामी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। महिला प्रकोष्ठ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा ने कहा कि 4 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता संवाद में जनपद में महिलाओं की भागीदारी भी बहुत ही ज्यादा होगी और अधिक संख्या में महिला कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता संवाद में शामिल होंगी। बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह (सोनू), व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एच.एन तिवारी, जिला सह प्रभारी गुलाब सिंह राठौड़, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, सुषमा मिश्रा,जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. दिवाकर मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान), जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, सुभाष चंद्र, प्रवीण कुमार, cyss जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, संजय पाल, श्याम लाल पटेल, रामजी, मिठाई लाल यादव, बबलू गुप्ता, फूलचंद्र यादव, मौ. मोबीन, राज कुमार सिंह, बिंद, लालमणि, विजय शंकर, राजेन्द्र प्रसाद, राम भुवन गौतम, राकेश चंद्र मौर्य, राम सूरत पटेल, साहू, संदीप यादव, मोहन, श्याम इत्यादि लोग बैठक में शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम की सूचना जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) द्वारा दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know