42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त टीम ने 116 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी संथलिया व पुलिस टीम संयुक्त टीम ने 116 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अनिल कुमार यादव, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 646/01 से 100 गज दूर भारतीय सीमा में एक संदिग्ध व्यक्ति को सर पर सफेद बोरी को लादे नेपाल से भारतीय सीमा में आते हुए दिखाई दिया। जिसे संयुक्त टीम ने उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा परंतु वह पुनः नेपाल सीमा में जाने लगा तभी संयुक्त टीम ने उस शराब तस्कर को घेर कर स्तंभ संख्या 646/01 से 100 गज अंदर भारतीय सीमा में ही धर दबोचा। उसके कब्जे से 116 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पूछ-ताछ के दौरान उस तस्कर ने अपना नाम कैलाश नाथ पुत्र राम बहोरी निवासी ग्राम गंगाभागढ़ थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताया। अनिल कुमार यादव डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि अभियुक्त शराब को भारत में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए तस्करी को अंजाम दे रहा था। तत्पश्चात सभी आवश्यक औपचारिकतायें विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अभियुक्त एवं जब्त किए गये सामान को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना नवाबगंज, को सुपुर्द किया गया I 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रही है। और सीमा पर नशीले पदार्थों के खिलाफ एक अथक अभियान छेड़ रखा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know