औरैया // तेज हवाओं के साथ दिन भर हुई बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई जिले के कई फीडर बंद होने से करीब 400 से अधिक गावों में बिजली मंगलवार देर रात तक गुल रही कर्मचारी फाल्ट ठीक करने में जुटे रहे। वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाओं के कारण फीडर से आपूर्ति बंद रखी गई मंगलवार सुबह से ही बारिश के साथ तेज हवाएं चलना शुरू हुई इसका सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा औरैया शहर में संजयगेट, कानपुर रोड पर तार टूट गए इसके अलावा कई अन्य जगहों पर फाल्ट रहा जिन्हें समय रहते ठीक कराया गया वहीं कुछ फीडर में तारों के आपस में टकराने के कारण बिजली ट्रिपिंग करती रही। जिससे आपूर्ति नहीं हो सकी वहीं ऐरवाकटरा क्षेत्र में 33केवी की लाइन सुबह आठ बजे से ब्रेक डाउन हो गई इससे ऐरवाकटरा विद्युत उपकेंद्र के गाजीपुर, समायन, उमरैन,दोबामाफ़ी, ऐरवाकटरा फीडर बंद रहे। इन फीडरों के बंद रहने से करीब 200 गांव की बिजली शाम चार बजे तक बंद रही जेई रवि वर्मा ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं के कारण मेन लाइन ब्रेक डाउन रही बारिश बंद होने के बाद फाल्ट ठीक कर आपूर्ति की जाएगी वहीं उप केंद्र नेविलगज से रुरुगंज फीडर की बिजली देर रात बारिश के कारण बंद कर दी गई इससे करीब 20 गाँव की बिजली रात भर गुल रही लाइनमैन रामजीत ने बताया कि भूठा गांव में 11 हजार केवी का इंसुलेटर खराब होने से फाल्ट रहा जिसे देर शाम ठीक कराया गया पांच फीडर बंद रहने से 155 गांवों की बिजली रही गुल वहीं अजीतमल में भी तेज बारिश और हवाओं के कारण सोमवा रात एक बजे के करीब अजीतमल उप केंद्र से जुड़े कोल्ड स्टोरेज फीडर की आपूर्ति ब्रेक डाउन हो गई मंगलवार सुबह तक रामपुर फीडर, रामपुर कृषि, अनंतराम का ग्रामीण व कृषि फीडर की लाइन फाल्ट होने से बंद हो गई इससे गढि़या, गढ़ा, शहबाजपुर, अनंतराम, मुड़ैना रूपसहाय, अमौता, भूरेपुर कला, सिकरोड़ी, रामपुरा समेत डेढ़ सौ गांव की बिजली गुल हो गई। कृषि व कोल्डस्टोरेज फीडर की लाइट न आने से भी किसान परेशान रहे SDO विनोद शुक्ला ने बताया कि बारिश के कारण फाल्ट हुआ है कुछ जगहों पर लाइनमैन फाल्ट ढूंढ रहे है बारिश के कारण फाल्ट ठीक कराने में परेशानी हो रही है बारिश बंद होने के बाद ही फाल्ट ठीक कराया जा सकेगा।
औरैया :- बारिश और तेज हवाओं से 400 से अधिक गावों की बिजली रही गुल।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know