औरैया // चार वर्षों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार केंद्रीय विद्यालय की सभी बंद कक्षाओं के लिए दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई 26 जून से विभिन्न कक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू हो जाएगा यह पहली बार होगा जब कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण होगा केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है केंद्रीय विद्यालय बंद होने की खबरों को चार वर्षों से प्रमुखता से प्रकाशित कर रहे अमर उजाला ने 23 जून को ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई थी केंद्रीय विद्यालय में 26 जून से सात जुलाई तक ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। इसकी जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी का माहौल है केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी की प्राचार्य स्नेहलता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा एक, दो, तीन, छह और 11 वीं (विज्ञान एवं मानविकी) में प्रवेश के लिए विद्यालय में ऑफलाइन पंजीकरण 26 जून को सुबह 10 बजे से सात जुलाई को दोपहर एक बजे तक विद्यालयी कार्य दिवसों में किया जा सकेगा। प्रवेश प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की गाइड लाइन के अनुसार ही पूरी की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर नियम शर्तें देखी जा सकती हैं बता दें कि वर्ष 1987 से एनटीपीसी आवासीय परिसर में चल रहे केंद्रीय विद्यालय को पिछले लगभग चार वर्षों से चरणबद्ध तरीके से बंद करने की बात चल रही थी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक फंड दिए जाने में असमर्थता जताई गई इसके बाद सत्र 2021-22 में पहली बार केंद्रीय विद्यालयो में कक्षा एक में होने वाली ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एनटीपीसी स्थित विद्यालय का नाम नहीं आया सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में भी कक्षा एक में ऑनलाइन प्रवेश नहीं हुए केंद्रीय विद्यालय ने सत्र 2023-24 में कक्षा एक, दो, तीन, छह और 11 का संचालन न करने की औपचारिक घोषणा कर दी इसके बाद अभिभावक परेशान थे और लगातार विद्यालय संचालन की मांग कर रहे थे जिले के प्रभारी मंत्री से लेकर सांसद और जनप्रतिनिधियों तक से विद्यालय विधिवत संचालन के लिए आरजू मिन्नतें की इस बीच मई माह में एनटीपीसी कारपोरेट ने केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए आवश्यक फंड और सुविधाएं पूर्ववत दिए जाने की घोषणा कर दी अभिभावकों में विद्यालय के दोबारा विधिवत संचालन की खबर सुनकर खुशी दौड़ गई गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए हरी झंडी दिखा दी थी अब ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी हो गया है जल्द प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
औरैया :- पिछ्ले 4 साल के बाद अब 26 से केंद्रीय विद्यालय में शुरू होंगे प्रवेश।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know