जौनपुर। विभाग ने चलाया वृहद चेकिंग अभियान, 35 के लाइन काटे, 7 के विरुद्ध एफआईआर

जौनपुर। नगर के मोहल्ला मियांपुर में विद्युत बकायेदारों एवं विद्युत चोरी करने वालों के विरुद्ध वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान लगभग 140 मकानों की चेकिंग की गई,जिसमें 35 बकायेदारों की लाइन काटी गई तथा 7 लोगों के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की गई। बकायेदारों से मौके पर तीन लाख की वसूली की गई।
         
चेकिंग में इं. विवेक खन्ना अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम जौनपुर, इं. रामआधार अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय जौनपुर, इं. धर्मेंद्र कुमार उपखंड अधिकारी प्रथम, इं. सौरभ मिश्रा उपखंड अधिकारी द्वितीय, एके सिंह, आनंद कुमार, सुरेंद्र यादव आदि अवर अभियंता उपस्थित रहे।लाइनमैन एवं विद्युत विच्छेदन गैंग द्वारा बकायेदारों की लाइन काटी गई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक दिन विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अधिशासी अभियंता द्वारा सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपने विद्युत बिल को जमा करने का अनुरोध किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने