31 मई, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 2023 के अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में ‘‘टोबैको फ्री यूथ कॅम्पेन’’ पर आधारित कार्यशाला
लखनऊ: 31 मई 2023
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन आज होटल रेजेन्टा सेन्ट्रल, सप्रू मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ०प्र० शासन के दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया, जिसके साथ ही उन्होने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 के अवसर पर ‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’ का शुभारम्भ किया। राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वॉलण्टरी हेल्थ सहयोग से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की निर्देशिका लान्च की गयी, जिसमें समस्त राज्यस्तरीय पत्रावली संकलन व दिशा-निर्देश निहित है। अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदेश के समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर प्रचार-प्रसार एवं ‘‘यलो लाइन’’ व तम्बाकू मुक्त शपथ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रमुख सचिव द्वारा धूम्रपान तम्बाकू उत्पादों के अतिरिक्त चबाने वाले तम्बाकू उत्पादों पर
इन्फोर्समेंट करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विद्यालय/कॉलेज में नये शैक्षणिक सत्र का आरम्भ होने पर ‘टोबैको फ्री यूथ कॅम्पेन’ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कोटपा-2003 की धारा-4 (सार्वजनिक स्थानों पर धूमपान निषेध) व धारा 6अ
(नाबालिकों द्वारा तम्बाकू उत्पाद के विक्रय किये जाने पर प्रतिबन्ध) व धारा-6बी (समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरें में किसी भी तम्बाकू उत्पाद की दुकानों पर प्रतिबन्ध) का अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
डा० रेनू श्रीवास्तव वर्मा, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ0प्र0 द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित थीम ॅम छममक विवक छवज ज्वइंबबव पर तम्बाकू की खेती की जगह अन्य वैकल्पिक खेती करने पर जोर दिया गया, तथा तम्बाकू कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के ग्लैमरस वाले विज्ञापनों को नजरदांज करने हेतु सुझाव दिया गया। डा० एन०के० गुप्ता, निदेशक, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ0प्र0 द्वारा तम्बाकू उपभोग से होने वाली हानियों/बीमारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित टोबैको फ्री यूथ कॅम्पेन में अन्य विभागों के आये हुए प्रतिनिधियों में सहयोग प्रदान किये जाने का आह्वान किया गया, जिससे कि हम बच्चों/वयस्कों को तम्बाकू नामक जहर से बचाया जा सके।
कार्यक्रम का आरम्भ डा० सुनील पाण्डेय, राज्य नोडल अधिकारी व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा सभी प्रतिभागियों के स्वागत से किया गया। डा० अमित यादव, सीनियर टेक्निकल एटवाइजर द यूनियन, नई दिल्ली द्वारा पॉवर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध की थीम  ॅम छममक विवक छवज ज्वइंबबव ‘टोबैको फ्री यूथ कॅम्पेन’ पर तम्बाकू नियंत्रण हेतु प्रदेश में लागू कोटपा-2003 अधिनियम की समस्त धाराओं पर प्रकाश डाला गया।
डा० लक्ष्मण सिंह, महाप्रबन्धक, राष्ट्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 द्वारा बताया गया कि इस कैम्पेन को विस्तारित करते हुए अनवरत एक वर्ष तक चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें अन्य विभागों द्वारा भी सहयोग किये जाने हेतु अनुरोध किया गया। टोबैको विक्टिम को लेते हुए उनके तम्बाकू उपभोग करने पर होने वाले नुकसान के बारे में जनमानस को बताया जाय, जिससे कि व्यक्तियों में जागरूकता की जा सके।
कार्यक्रम में श्री विवेक अवस्थी निदेशक, उत्तर प्रदेश वॉलण्टरी हेल्थ एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध की थीम ॅम छममक विवक छवज ज्वइंबबव (हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं) पर आयोजित कार्यशाला कार्यशाला में विभिन्न विभागों से आये हुए प्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं तथा मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों का वर्णन किया गया।
कार्यशाला के अन्त में डा० सुनील पाण्डेय, राज्य नोडल अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, मद्य निषेध विभाग, पर्यटक विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र- अखिलेश मणि त्रिपाठी/पावेल बन्धू

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने