लेखिका रीता जैन की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह 29 जून को


लखनऊ, 27 जून। प्रख्यात लेखिका श्रीमती रीता जैन की दो नव-प्रकाशित कृतियों ‘उपासना’ एवं ‘स्मृतियाँ’ का लोकार्पण समारोह 29 जून, वृहस्पतिवार को सायं 5.00 बजे इण्टरनेशनल बुद्ध शोध संस्थान, विपिन खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. अनीता भटनागर जैन, आई.ए.एस. मुख्य अतिथि होंगी जबकि समारोह की अध्यक्षता श्री महेशचंद द्विवेदी, आई.पी.एस., पूर्व पुलिस महानिदेशक, करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डा. अरुण कुमार जैन ने दी है। डा. जैन ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश
गाँधी, साहित्यकार श्रीमती अलका प्रमोद एवं श्री शुक देव पाण्डेय ‘प्रबल’, पत्रकार श्री दयानंद पांडे, प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा का बढ़ायेंगे। डा. जैन ने बताया कि लेखिका रीता जैन की सद्य प्रकाशित कृति ‘उपासना’ एवं कहानी संग्रह है जबकि दूसरी पुस्तक ‘स्मृतियाँ’ आत्मकथात्मक संस्मरण के रूप में प्रकाशित की गई है। ये दोनों ही पुस्तकें व्यक्तित्व विकास के विचारों का अनूठा संग्रह है जो समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से उपयोगी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने