राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित फोगला आश्रम में द भागवत मिशन फाउंडेशन के द्वारा अष्टदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं श्रीगुरू पूर्णिमा महोत्सव 26 जून से 3 जुलाई 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्री हरिदासी वैष्णव संप्रदायाचार्य विश्वविख्यात भागवताचार्य आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्ण महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 26 जून से 2 जुलाई पर्यंत अपराह्न 3 से सायं 7 बजे तक ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी भागवत रत्न गोस्वामी आचार्य मृदुल कृष्ण महाराज अपने श्रीमुख से भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की कथा श्रवण कराएंगे।
इसके अलावा 2 जुलाई को प्रातः 9 से मध्याह्न 12 बजे तक गुरुदीक्षा समारोह होगा। 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे से  गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 26 जून को श्रीमद्भागवत महात्म्य,27 जून को नारद व्यास संवाद,पांडव चरित्र व शुकदेव आगमन, 28 जून को कपिल देवहूति संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 29 जून को वामन अवतार, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म (नंदोत्सव), 30 जून को श्रीकृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, श्रीगिरिराज पूजन - 56 भोग महोत्सव, 1 जुलाई को महारास कथा, कंस उद्धार, श्रीरुक्मणि विवाह महोत्सव एवं 2 जुलाई को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व फूलों की होली के साथ कथा का विश्राम होगा।
इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत प्रवक्ता आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी महाराज भी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने