औरैया // खनन विभाग की टीम ने सोमवार की दोपहर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मौरंग, गिट्टी व बालू की ले जा रहे मालवाहकों की गहनता से चेकिंग की इस दौरान 20 मालवाहक ओवरलोड पाए गए जिन पर जुर्माना लगाते हुए चालान की कार्रवाई की गई। चेकिंग को देखते हुए खनन माफियाओं में खलबली देखने को मिली यमुना नदी पुल बंद होने की वजह से जालौन छोर से शेरगढ़ घाट देवकली चौकी होते हुए शहर आने वाले वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से निकल रहे हैं। यहां पर मौरंग, गिट्टी व बालू की ओवरलोड खेप को भिजवाने का काम चोरी छिपे खूब होता है अधिकारियों की नजर हटने का इंतजार माफिया करते हैं जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर सोमवार दोपहर खनन अधिकारी देशराज सिंह की टीम ने एक्सप्रेसवे पर मालवाहकों की चेकिंग की बारी-बारी से तीन घंटे की पड़ताल में 20 ट्रक व डंपर ओवरलोड पकड़े गए इन पर आठ लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया एक्सप्रेसवे पर इन मालवाहकों की लंबी कतार लग गई ऐसे में सेफ्टीकोन लगाकर चेकिंग को प्रभावी रखा गया खनन अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चेकिंग की गई है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे माफियाओं के लिए मुफीद न रहे इसे लेकर नजर टिका दी गई है ओवर लोड और अवैध खनन को लेकर 24 घंटे निगरानी की जा रही है जो भी इस तरह की गति विधि में शामिल रहेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
औरैया :- खनन विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 20 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर सभी का किया चालान।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know