राजकुमार गुप्ता 
आगरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने आज़ सिंधी समाज के लोगों के साथ एक अहम बैठक की और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ आगरा महानगर के अध्यक्ष भानु महाजन भी मौजूद  रहे।

इस अहम बैठक में सिंधी समाज के बंधुओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल को बताया कि सिंधी समाज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हमेशा से मतदान करता आया है और 2024 में
पार्टी के पक्ष में मतदान कर मोदी जी के हाथ मजबूत करने का काम करेगा।

वहीं,बैठक में सिंधी समाज को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में महत्व न देने पर रोष प्रकट करते हुये वरिष्ठ समाजसेवी टेकचंद चिभरानी ने आगरा में सिंधी समाज का लगभग 1 लाख मतदाता होने के बावजूद अब तक किसी भी व्यक्ति को सांसद, विधायक या एमएलसी नही बनाया गया है। जबकि हमारे समाज का वोट हर चुनाव में निर्णायक वोट होता हैं।

इस दौरान रमेश बालानी, महेश मंघरानी, सुरेश सीतलानी, जयप्रकाश धर्मानी, भगवान आवतानी, हेमंत भोजवानी, हरीश टहलयानी, भोजराज लालवानी, लालचंद मोटवानी, प्रदीप वनवारी, लक्ष्मण भावनानी, नरेश लखवानी, सुनील कर्मचंदानी, जयप्रकाश रामानी, उमेश पेरवानी, पार्षद पति मुरलीधर मनवानी, लालचंद कोरानी, राजा बालानी, इंद्र बालानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने