मुख्यमंत्री ने विश्व की सबसे तेज मोटर बाइक रेस ‘मोटो जीपी
भारत-2023’ के पहले रेस के पहले टिकट का अनावरण किया: मुख्यमंत्री

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में 22 सितंबर से 24 सितंबर, 2023
तक ‘मोटो जीपी भारत-2023’ का आयोजन गर्व और हर्ष का विषय

मोटो जीपी भारत रेसिंग प्रतियोगिता का सफल संचालन वैश्विक
स्तर पर ‘ब्रांड उ0प्र0’ को मजबूती से स्थापित करेगा

यह प्रतियोगिता प्रदेश की सफलता की गाथा में एक नया अध्याय जोड़ेगी

इस रेस के आयोजन से प्रदेश में लगभग 01 हजार करोड़ रु0 की आर्थिक गतिविधि
होने की संभावना, 05 हजार लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी सृजित होगा

आयोजनकर्ताओं ने विश्व प्रसिद्ध राइडर श्री इनिया बास्टियानिनी की ओर से एक हेलमेट
मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप भेंट किया, मुख्यमंत्री जी ने भी अपने
हस्ताक्षर के साथ एक हेलमेट  राइडर को प्रेषित किया

लखनऊ: 22 जून, 2023


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर मोटो जीपी की टीम के साथ भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित होने जा रही विश्व की सबसे तेज मोटर बाइक रेस ‘मोटो जीपी भारत-2023’ के पहले रेस के पहले टिकट का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की मेजबानी में पहली बार प्रदेश के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में 22 सितंबर से 24 सितंबर, 2023 तक ‘मोटो जीपी भारत-2023’ का आयोजन गर्व और हर्ष का विषय है। निश्चित तौर पर यह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश और देश के लिए महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी भारत रेसिंग प्रतियोगिता का सफल संचालन वैश्विक स्तर पर ‘ब्रांड उत्तर प्रदेश’ को मजबूती से स्थापित करेगा। इस वर्ष यूरोप के बाहर पहली बार उत्तर प्रदेश में ‘मोटो जीपी-रेस’ का भी आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रदेश की सफलता की गाथा में एक नया अध्याय जोड़ेगी। उन्होंने टिकट अनावरण के मौके पर मोटो जीपी की पूरी टीम को सुरक्षा और सुविधा का विश्वास दिलाते हुए कहा कि रेस के आयोजकों और प्रतिभागियों का प्रदेश में प्रवास अत्यंत सुखद रहेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछली सरकारों के असहयोग और उदासीनता के कारण उत्तर प्रदेश में लायी गयी ‘फाॅर्मूला वन रेस’ को मात्र एक बार आयोजित कराकर बन्द कर दिया गया था। यही कारण है कि इस रेस के आयोजक सी0ई0ओ0 श्री कार्मेलो जब गत वर्ष मुझसे मिले थे, तब वे वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश में इस रेस के आयोजन को लेकर सशंकित थे। उन्होंने स्वयं श्री कार्मेलो को प्रदेश में इस रेस के आयोजन के सम्बन्ध में सरकार के पूर्ण सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिया था।
मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मोटो जीपी के कुल सदस्य देशों में 12 देश जी-20 समूह के सदस्य हैं। इसमें अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, फ्रांस और जापान भी शामिल हैं। वर्तमान में भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है और जिस समय यह प्रतियोगिता आयोजित होगी, उसी समय जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष नई दिल्ली में उपस्थित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में प्रयोग होने वाली बाइक में 30 प्रतिशत एथेनाॅल का प्रयोग करना सराहनीय है। यह कार्बन फुटप्रिंट को घटाने में सहायक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा एथेनाॅल उत्पादक राज्य है। इस दृष्टि से भी इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन महत्वपूर्ण है। मोटो जीपी भारत रेसिंग से 276 ब्रांड जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वृहद स्तर पर होने वाले इस रेस के आयोजन से प्रदेश में लगभग 01 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक गतिविधि होने की संभावना है, साथ ही 05 हजार लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी सृजित होगा।
मोटो जीपी टीम के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि मोटो जीपी विश्व की सबसे बड़ी, सबसे तेज और पुरानी बाइक रेसिंग प्रतियोगिता है। दुनिया भर के युवाओं के बीच रोमांच से भरे इस ग्लोबल इवेंट को लेकर उत्सुकता रहती है। यह दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट है। इस इवेंट के अलग-अलग प्लेटफाॅर्म पर लगभग 350 करोड़ बार वीडियो देखे जा चुके हैं।
इस अवसर पर ‘मोटो जीपी भारत-2023’ के आयोजनकर्ताओं ने विश्व प्रसिद्ध राइडर श्री इनिया बास्टियानिनी की ओर से एक हेलमेट मुख्यमंत्री जी को उपहार स्वरूप भेंट किया। मुख्यमंत्री जी ने भी अपने हस्ताक्षर के साथ एक हेलमेट राइडर श्री इनिया बास्टियानिनी को प्रेषित किया।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने