जलालपुर ,अंबेडकर नगर। स्नातक मेडिकल में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह-परीक्षा नीट 2023 में मेधावियों को सफलता मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट की परीक्षा सात मई को कराई गई थी। नगर के जाफराबाद निवासी काजिम रज़ा के पुत्र मजहर अब्बास ने नीट की परीक्षा पास कर सफलता के परचम लहराए है। नगपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान अकील अब्बास के होनहार पुत्र मोहम्मद शहजादे का चयन नीट परीक्षा में हुआ है। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना जफरूल हसन ने भतीजे के नीट परीक्षा में चयनित होने पर खुशी का इजहार किया है। मोहम्मद शहजादे को ओ बी सी संवर्ग में 2122 वीं रैंक व तथा आल इंडिया स्तर पर 6055 रैंक मिली है। वहीं नगपुर के मतलूब पुर निवासी रईस अहमद के पुत्र आसिफ़ हुसैन ने नीट के घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल किया है। रामगढ़ रोड निवासी डॉ एसके चौहान के पुत्र युवराज चौहान, उस्मानपुर निवासी हाजी मुअज्जम अली के पुत्र मुहम्मद कुमैल व उसी मुहल्ले के कल्बे हसन की पुत्री तनवीर फात्मा ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है।
सह-परीक्षा नीट 2023 में मेधावियों को सफलता मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने जताई खुशी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know