उतरौला(बलरामपुर) वर्ष 2021-22 में निर्मित पुलिया का मलबा अभी तक न हटाए जाने से बरसात में जल निकासी न हो पाने के कारण जलभराव का खतरा बना हुआ है।जिसके चलते तीन गांवों में पानी भर जाने का भय बना हुआ है।
        मनकापुर मार्ग पर बेथुइया गांव के पास वर्ष 2021-22में सड़क पर पुलिया का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा कराया गया था।निर्माण के दौरान निकले मलबे के ढेर को पानी निकलने के मुहाने पर ही छोड़ दिया गया है।जिससे यह मलबा बरसात के दिनों में जल निकासी में बाधा उत्पन्न करता है।ग्रामीण माता प्रसाद यादव,राम निवास वर्मा,पप्पू,राज कुमार आदि का कहना है कि उक्त पुलिया द्वारा तीन गांवों से बरसात का पानी बाहर निकलता है।
लेकिन पुलिया के जल निकासी द्वार पर मलबा का ढेर लगा होने से पानी निकलने में व्यवधान उत्पन्न करता है।ग्रामीणों ने बरसात से पूर्व मलबा हटवाने की मांग की है।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने