दुनिया के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के साथ भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करने के लिए बनारस तैयार है। जी20 सम्मेलन के तहत मंत्री समूह की बैठक में आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर शनिवार दोपहर वाराणसी पहुंच गए। वह 13 जून तक काशी में रहेंगे।  बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुके देकर किया। इस दौरान विदेश मंत्री ने डीएम से तैयारियों के बाबत जानकारी ली। अगवानी विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि ने किया। ताज होटल में विदेश मंत्री का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।जी20 की बैठक 11 से 13 जून तक होनी है।  बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमान 11 जून की शाम छह बजे चार्टर्ड प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मेहमानों का स्वागत करेंगे। 11 जून को होटल ताज में आयोजित गाला डिनर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने