वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान,नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में त्रिदिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान-विज्ञान महायज्ञ एवं मंथन, चिंतन व संवाद कार्यशाला का आयोजन 1 से 3 जुलाई 2023 पर्यंत प्रातः 10 से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि पीपाद्वाराचार्य जगद्गुरु बाबा बलराम दास देवाचार्य महाराज के संरक्षण में आयोजित इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता,पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय विचारक बलवीर पुंज, विशिष्ट अतिथि आगरा मंडल के परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति व राजस्थान के पूर्व डी.आई.जी. (जेल) सुरेन्द्र सिंह शेखावत रहेंगे।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पंडित रामकृष्ण गोस्वामी होंगे।
इस आयोजन के योजना प्रमुख, भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के उत्तर प्रदेश संयोजक लक्ष्मण प्रसाद हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know