औरैया // असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवां फीडर की सप्लाई सोमवार रात 8 बजे के बाद ठप हो गई रात भर करीब 20 गांवों की बिजली गुल रहने से लोग गर्मी में परेशान रहे सुबह आठ बजे फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई, तब लोगों ने राहत की सांस ली बिजली की खपत बढ़ने से लगातार फाल्ट भी बढ़े हैं सोमवार रात नोगवां फीडर की मेन लाइन में अमोहार के पास इंसुलेटर जल गए इस फीडर से जुड़े नोगवां, अमरपुर, विजई पुरवा, सुंदरपुर, रंजीतपुर, पुरवा महिपाल, बट्टहा समेत करीब 20 गांव में अंधेरा छा गया घंटों लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे देर रात तक बिजली न आने पर सब स्टेशन पर संपर्क किया। इसके बाद फाल्ट होने की जानकारी मिली तड़के बिजली लाइनमैन फाल्ट ठीक करने में जुटे असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कि सुबह आठ बजे फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल करा दी गई है चार घंटे ठप रही कंचौसी फीडर की लाइन
कंचौसी फीडर की लाइन में ढिकियापुर के पास मंगलवार सुबह सात बजे के करीब फाल्ट हो गया इससे करीब 12 गांवों की बिजली ठप रही स्थानीय लोगों ने बिजली न आने के जानकारी कर्मचारियों को दी इसके बाद लाइनमैन ने ढिकियापुर के पास टूटे जंफर व इंसुलेटर ठीक कर आपूर्ति बहाल कराई इधर बिजली न आने से सुबह के समय पानी के लिए लोग परेशान दिखे स्थानीय लोगों का आरोप है कि जर्जर तार व अधिक लोड होने के कारण आए दिन फाल्ट हो रहे हैं इससे समस्या बढ़ती जा रही है शिकायतों के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know