जौनपुर। एसपी के आदेश पर 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज 

17 दिन बाद पुलिस ने की कार्रवाई

मड़ियाहूं,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में 30 मई को मनबढ़ो द्वारा दुकान में घुसकर मारपीट व लूट के मामले में 17 दिन बाद मडि़याहूँ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर 12 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। 

क्षेत्र के बेलवा निवासी राम बहादुर यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 30 मई 2023 को शाम 7:30 बजे उनके भतीजे आशीष व विवेक उर्फ सनी बेलवा स्थित अपनी मैंगो जूस सब्जी व पान की दुकान पर बैठे थे। इतने में बाजार के ही मनबढ़ किस्म के राजकुमार जायसवाल, अनिल जायसवाल, सुनील जायसवाल पुत्र गण फूलचंद जायसवाल उर्फ  बगड़ ,आलोक उर्फ अनुज ,अनुराग पुत्र अनिल ,अनुज कुमार व सुमित कुमार पुत्रगण राज कुमार ,सुरेश चंद्र पुत्र फूलचंद, अभिषेक पुत्र रमाशंकर सोनू पुत्र राजेंद्र व अजय पुत्र अशोक निवासी बरईपार व आकाश दुकान पर पहुंचकर उनके भतीजे से मैंगो जूस पिलाने के लिए कहा। उनके भतीजे ने मैंगो जूस न होने की बात कही तो, उक्त लोग गालियां देते हुए दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए उनके भतीजे को लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। आरोप है कि उन लोगों ने दुकान के गल्ले में रखा 9 हजार रूपया भी निकाल लिया। जब आसपास के लोग दौड़े तो, उक्त लोग धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि उसने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को उसी दिन दिया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप पर मड़ियाहूं पुलिस ने 17 जून को मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने