अयोध्या को विश्व स्तरीय नगर बनाने के लिए प्राथमिकता तय कर कार्यो को पूरा किया जाय-योगी आदित्यनाथ
बरसात के पूर्व अयोध्या के मुख्य मार्ग के कार्यो को पूरा किया जाय-मा0 मुख्यमंत्री
अयोध्या 14 जून 2023 (सूवि)ः-उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरकर सीधे आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राथमिकता तय करके निर्माण सम्बंधी कार्यो को बरसात के पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये तथा कहा कि कार्यो के गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हों सभी कार्यो को 30 जून से 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजनाओं की प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास एवं नियोजन श्री नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में कुल क्रियात्मक परियोजनाओं की संख्या 263 है, जिसकी कुल लागत 30923 करोड़ रूपये है जिसके लिए 37 कार्यकारी विभाग लगे हुये है। आज की समीक्षा बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष 65 क्रियात्मक परियोजनाओं जिसकी कुल लागत 22667 करोड़ है, जिसमें 31 कार्यकारी विभाग लगे है, का जिला प्रशासन द्वारा मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुत की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ जो सहादतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है, की कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रूपये है। उक्त परियोजनाओं का 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है, जिसमंे यूटिलिटी डक्ट, सीवर लाइन, स्टाॅर्म वाटर डेªन एवं वाटर पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है। श्री राम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है जो सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी। मार्ग पर दो लेन बिटुमिन्स एवं 15 मीटर चैड़ाई में पैदल पथ का निर्माण होना है तथा मार्ग पर विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, स्टार्म वाटर डेªन, फुटपाथ, स्टोन बेंच का निर्माण कराया जायेगा, जिसकी कुल लागत 39.43 करोड़ रूपये है जिसका 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार भक्ति पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.742 किमी0 है, जो अयोध्या में अयोध्या कैंट से अयोध्या मुख्य मार्ग (रामपथ) से हनुमानगढ़ी होते हुये श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसमें मार्ग के विद्युत तारों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी डक्ट, फुटपाथ, स्टोन बेंच, सुन्दर स्ट्रीट लाईट जिसकी स्वीकृत लागत 62.78 करोड़ रूपये है और जिसका 44 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। प्रस्तुतीकरण के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभागवार समीक्षा की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्राथमिकता तय करते हुये सभी कार्यो को गुणावत्ता के साथ पूरा किया जाय। जिसमें अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख सचिव पर्यटन आदि द्वारा विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी गयी। विभागवार समीक्षा में सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। जिसमें समय समय पर मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल द्वारा भी बिन्दुओं के मौके पर प्रगति की जानकारी दी गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अयोध्या विजन के तहत चल रही परियोजनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाय। परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की प्रमुख योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाए जाने तथा इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक के अनुरूप कार्य करें जिन कार्यों को पूरा होना है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बदलेगा अयोध्या का स्वरूप अयोध्या धाम अपने नाम के अनुकूल भव्यता एवं आकर्षण को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। अयोध्या धाम विश्वस्तरीय नगरी में होगा शुमार। अयोध्या सनातन धर्म का होगा केंद्र बिंदु, अयोध्या में पर्यटन संस्कृति एवं धार्मिक रूप से सुनियोजित विकास का कार्य तेजगति से चल रहा है, चल रहे विकास कार्यों को और तेजी से चलाकर पूरा करने का निर्देश सभी चल रही कार्ययोजना के शासन के उच्चाधिकारियों को देने के साथ कहा कि शासन में बैठे अधिकारी समय-समय पर अयोध्या आकर करे भौतिक स्थलीय सत्यापन। उक्त बातें आयुक्त सभागार में आयोजित अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के दौरान प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कही समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन के दौरान ड्रीम प्रोजेक्ट रामपथ परियोजना जो सहादतगंज से नया घाट तक की 12.94 किलोमीटर लंबाई है उस पर अधिग्रहण एवं ध्वस्तीकरण का कार्य पूर्ण तथा यूटिलिटी डक्ट व सीवर बनाने का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार भक्ति पथ .74 किलोमीटर जो श्रीराम जन्मभूमि पथ से हनुमानगढ़ी होते हुए रामपथ तक के मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर और 2 लाइन मार्ग चैड़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में ही एनएच 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का 30 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या सहित अन्य सभी मार्गों के अयोध्या अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मया बाजार फोरलेन बाईपास, सोहावल से नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत तक बाईपास/रिंगरोड, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का सुधार एवं विकास, एनएच 227 बी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का विकास, स्मार्ट रोड धर्म पथ, परिक्रमा मार्ग का विकास, जनपद अयोध्या गुप्तार घाट तक तटबंध के निर्माण हरिश्चंद्र उदय रेस्टोरेशन 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 84 प्रतिशत से अधिक तथा भवन निर्माण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्थलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में छभ्27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए रेल समपार संख्या 111इ तवइ का निर्माण कर 72 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। अयोध्या में रामघाट पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग संख्या 112 पर 2 लेन रेल ऊपरीगामी सेतु का निर्माण 65 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शन नगर के पास फोरलेन रेल ऊपरीगामी क्षेत्र का, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड स्थित रेलवे समपार संख्या 105 पर 2 लेन उपरिगामी सेतु का कार्य, फतेहगंज समपार संख्या 118 ए पर 2 लेन ऊपरीगामी सेतु, टेढ़ी बाजार चैराहा पूर्वी वाहन पार्किंग एवं दुकानों, निर्माण कार्य, कौसलेस कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य, कुंडों, घाटों सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। इस बैठक में सांसद श्री लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायकगण श्री रामचन्द्र यादव, श्री वेदप्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चैहान, श्री अभय सिंह, श्री अवधेश प्रसाद, एमएलसी श्री हरिओम पांडेय सहित महापौर श्री गिरीश पति त्रिपाठी आदि उपस्थित थे। बैठक के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know