पन्ना पुलिस द्वारा 03 अपहृत/गुम बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द
अपहृत बालिकाओं को वापस पाकर परिजनो के चेहरे खिले, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद
पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है ।
पूर्व में थाना बृजपुर में अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट थाना बृजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध क्र. 61/23 एवं गुम इसांन क्रमांक 18/23,19/23 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना /जाँच में लिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्रीमती कल्याणी वरकडे के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी बृजपुर उनि बी एस ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अपह्रता/गुमशुदा की तलाश की गयी । काफी तलाश पतारसी के बाद पुलिस टीम द्वारा अप.क्र. 61/23 की अपहृता को कस्बा अजयगढ से दिनांक 23/06/23 को एवं गुमइंसान क्रमांक 18/23 एवं 19/23 की गुमशुदाओ को दिनांक 24/06/23 को ग्राम पिटहा से विधिवत दस्तयावी की जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उनि बी.एस. ठाकुर, सउनि राकेश सिंह बघेल,प्र.आर. राजेश कुमार, आजम खान, मथुरा प्रसाद, आर. सुधीर अरजरिया, महिला आर. शिखा शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस अधि/ कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know