जिले में पिछले कई परिणामों से दिखरहा था कि बच्चे इंजीनियरिंग एमबीए पुलिस अध्यापक अन्य विभाग की नौकरियों को पाकर संतुष्ट हो जाया करते थे पिछले दो-तीन वर्षों से जिले में प्रतिभावान बच्चों ने यूपी एसएससी के माध्यम से एसडीएम और एनपीसीएस पदों पर सफलता प्राप्त की थी महसूस होने लगा था कि गोंडा जिला अब बदल रहा है बदलने के क्रम में वैश्णवी पाल जैसी बेटियों ने अपने घर खानदान के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करते हुए तमाम बेटियों और बच्चों के लिए आदर्श बनेंगी निश्चित है कि अब जनपद गोंडा में शिक्षा का अवसर बच्चों को मिल रहा है जिसमें वह मन लगाकर मेहनत करते हुए आज उस ऊंचाइयों को छू रहे हैं जिसकी कभी लोग कल्पना नहीं करते थेl 

जनपद से वैश्णवी पाल तथा डॉ महेश अग्रवाल के पुत्र ईशान ने भी upsc परीक्षा मे स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया l
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्रा l
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने