औरैया // उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने औरैया सदर डिवीजन के भगौतीपुर उप खंड अधिकारी SDO को अनियमितताओं के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबित SDO पर अपनी चेकिंग बुक की बजाय जेई की चेकिंग बुक का उपयोग करने, पेट्रोल गाड़ी को डीजल की गाड़ी दिखाकर पेट्रोल में हेरफेर करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं इस मामले में यूपी पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने निलंबित SDO के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं भगौतीपुर उप खंड विद्युत वितरण के उप खंड अधिकारी सौरभ पटेरिया द्वारा एक के बाद एक अनियमितताएं किए जाने की उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर यूपी पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने उन्हें निलंबित कर दिया है इस संबंध में एक्सईएन सदर लेखराज सिंह ने बताया कि निलंबित उप खंड अधिकारी SDO सौरभ पटेरिया द्वारा अपनी चेकिंग बुक का उपयोग न करके अवर अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव की चेकिंग बुक का उपयोग किया जा रहा था यही नहीं चेकिंग के दौरान उनके द्वारा अवर अभियंता अजय कुमार श्रीवास्तव को साथ नहीं ले जाया जाता था चेकिंग रिपोर्ट की प्रत्येक प्रति पर संबंधित जांच टीम के हस्ताक्षर न कराने, बिना पूर्व अनुमति के कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने के अलावा वाहन के लिए लिए गए डीजल के सापेक्ष लॉग बुक उपलब्ध न कराने और पेट्रोल चलित वाहन पर डीजल चलित वाहन प्रदर्शन कर विभाग को क्षति पहुंचाने के आरोप लगे हैं इस प्रकरण में शिकायत के बाद जांच की गई जिसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई हुई है निलंबन के बाद SDO को निदेशक उ.प्र.पॉवर कारपोरेशन लिमिटेडड शक्ति भवन लखनऊ से संबद्ध कर दिया है।
औरैया :- चेकिंग के नाम पर वसूली के आरोप में SDO निलंबित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know