औरैया // प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार व सचिव डॉ. वीपी शाक्य ने बताया कि जिला प्रशासन से उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है जिसको लेकर OPD की सेवाएं शुरू कर दी गईं हैं एक सप्ताह के बाद मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो आगे की रणनीति तय की जाएगी शुक्रवार को CHC अजीतमल में डॉ. उत्कर्ष, फार्मासिस्ट अजयवीर सिंह, वार्ड ब्वाय पीयूष तिवारी के साथ मारपीट की गई थी इस मामले में डॉ. उत्कर्ष की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, भाजयुमों जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर सहित करीब 16 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज हुई वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर CHC अधीक्षक अजीतमल डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. उत्कर्ष समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी इसके बाद शनिवार को पूरे दिन सरकारी अस्पतालों की OPD बंद रखी गई थी डॉक्टर लगातार कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know