खरगूपुर(गोंडा)। पूर्व सैनिक व बजरंग दल के जिला संयोजक रहे सुरेंद्र मिश्र की 20 वीं पुण्य तिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी।खरगूपुर नगर पंचायत के निकट भगवानदीन पुरवा गांव में पूर्व सैनिक व बजरंग दल जिला संयोजक रहे सुरेंद्र मिश्र की पुण्य तिथि पर शनिवार को उनके आवास से हजारों लोगों ने जुलूस निकालकर सुरेंद्र मिश्र अमर रहें, अमर बलिदानी अमर रहे के जयघोष के साथ समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी।

gonda

श्रद्धांजलि सभा में दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय मंत्री गोपाल जी व क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी सहित सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौरासी कोसी परिक्रमा प्रमुख सुरेन्द्र सिंह,बजरंग दल के प्रांतीय नेता राकेश वर्मा,प्रांत संयोजक महेश तिवारी ने उनके द्वारा गौरक्षा सहित हिन्दू हितों के लिए किये कार्यों की सराहना की और उनके द्वारा छूटेअधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

gonda

वक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही गौवध को रोकने के साथ ही हिन्दू समाज पर होने वाले अत्याचारों का विरोध करने के चलते सुरेंद्र मिश्र की 20 मई 2003 को असामाजिक तत्वों द्वारा दिन दहाड़े नृशंस हत्या कर दी गयी थी।वक्ताओं ने लोगों से गौरक्षा के साथ ही हिन्दू रक्षा का संकल्प लेने का आवाहन किया।

gonda

कार्यक्रम में आयोजक धर्मेंद्र मिश्र, प्रशांत मिश्र,,पदुमनाथ शुक्ला,सुधीश पांडे,पवन शुक्ला,ललित मोहन तिवारी,वेद प्रकाश गुप्ता,सूरज देवराज,प्रभात मिश्र,फूल चंद गुप्ता,आयुष मिश्र,राकेश शुक्ला,संतोष श्रीवास्तव,राघवेंद्र प्रताप सिंह,सुखराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त अन्य लोग शामिल हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने