अनियंत्रित कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, पति पत्नी की मौत



*राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, जिला मुख्यालय जा रहे थे स्कूटी सवार दंपति*





राम कुमार यादव


 बहराइच। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूटी से बहराईच जिला मुख्यालय जा रहे दंपति को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे दंपति की मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद कार भी खड्ड में जा गिरी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। 
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव निवासी अब्दुल मुन्नाफ (35) अपनी पत्नी सिरातुन्निशा (32) के साथ मंगलवार दोपहर तीन बजे स्कूटी संख्या UP32 KP 2052 से जिला मुख्यालय जा रहे थे।


 राष्ट्रीय राज्य राजमार्ग पर राम गांव थाना क्षेत्र के तुलसीपुर चौराहे के पास स्कूटी सवार पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार  में आ रही कार UP32 LP 4090 ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही अब्दुल मुन्नाफ की मौत हो गई। तथा मृतक की पत्नी हिरातुन गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया लेकिन कुछ दूरी पर जाते समय रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अख्तर खान, प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार भी गहरे खड्ड में गिर गई। कार के परखच्चे उड़ गए।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने