जलालपुर,अम्बेडकर नगर ।श्री मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय जलालपुर में मंगलवार को एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। प्रबन्धक फूलचंद यादव व कालेज की एनसीसी सीटीओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्यातिथि थल सेना में लेफ्टीनेंट कर्नल व एनसीसी सीओ एमएस जावेद ने कैडेट्स समेत मौजूद अन्य छात्राओं को विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से उन में उत्साह भरा और कहा कि एक छात्र या छात्रा जब एनसीसी में भर्ती होता है तो उसी दिन से वह फौज का एक हिस्सा बन जाता है इस किये कैडेट में भी एक फौजी की तरह देश के सम्मान व रक्षा के प्रति जज्बा होना जरूरी है। सीओ एमएस जावेद ने छात्राओं को भारतीय सेना के नियम कानून व मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी और कहा कि सेना में न तो लिंग भेद होता है न ही जाति धर्म की कोई बात फौज में मैं नहीं हम की भावना से सभी प्रेरित होते हैं।उन्होंने कहा कि कठिनायों से डरने वाला अपनी मंजिल नही पा सकता इस लिए जीवन की हर मंजिल पाने के लिए हमें हर कठिनायों को मात देनी होगी। सेमिनार के दौरान कैडेट्स समेत अन्य छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयीं। मुख्य अतिथि के संग रहे एनसीसी विभाग के सरेश कुमार व सीएचएम अनिल कुमार ने भी बच्चियों को सफलता के गुर सिखाये। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ पूर्व में प्रबन्धक फूलचंद यादव,सीटीओ हर्षिता गुप्ता, शुभम यादव व वरिष्ठ शिक्षिका हसन बानों ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सेना में न तो लिंग भेद होता है न ही जाति धर्म की कोई बात फौज में मैं नहीं हम की भावना से सभी प्रेरित होते हैं_सीओ एमएस जावेद
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know