जौनपुर। मासूम बच्ची की चाऊमिन खिलाने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर

सुजानगंज,जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात बरात में शामिल होने अपने परिजनों के साथ गई पांच साल की मासूम के साथ उसी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद मासूम की हालत गंभीर होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और बरात में शामिल लोगों से पूछताछ करने का प्रयास किया।


गांव में मुंगराबादशाहपुर के एक गांव से शनिवार की रात में बरात आई थी। जिसके घर बरात आई थी उनके घर काम करने वाली महिला ने अपने मोहल्ले व परिवार के बच्चों को भी बरात में बुलाया था। रात में जब खाना, नाश्ता चल रहा था तभी एक युवक तीन-चार बच्चों को चाऊमिन खिलाने के बहाने किनारे ले गया। वहां दो बच्चों को तो उसने चाऊमिन दे दिया, लेकिन पांच वर्षीय मासूम को वह चाऊमिन दिलाने के लिए टेंट के पीछे ले गया। पीछे नदी का किनारा और सुनसान इलाका होने के कारण उसने दरिंदगी की। थोड़ी देर के बाद जब मासूम के परिजन उसे खोजने लगे तभी वह रोते हुए खून से लथपथ अवस्था में टेंट के पीछे की तरफ से आती दिखी। परिवार के लोग तत्काल उसे लेकर अस्पताल गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सुजानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। मासूम की दादी की तरफ से अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने