जौनपुर। फांसी पर लटकी मिली विवाहिता की लाश
जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित विशुनपुर गांव में सोमवार की देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने फंदा लगाकर जान देने की बात कही, लेकिन मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। मृतका की बहन ने थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजेपुर गांव निवासी मोलई अपने पुत्री मोनिका की शादी आठ वर्ष पहले विशुन मझवारा निवासी रंजीत कुमार गौतम पुत्र कामता प्रशाद के साथ किए थे। रंजीत गौतम फूलपुर में किसी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी अपने गांव में सास ससुर व बच्चे के साथ रहती थी। सोमवार की रात में उसकी मौत हो गई। पति रंजीत ने पुलिस को बताया कि मोनिका ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। सुबह मौके पर पहुंचे मोनिका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। थाने पर मृतका की बहन ममता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी बहन के ससुराल वाले शादी में दिए गए उपहार से संतुष्ट नही थे। इसी बात को लेकर बहन का शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते थे। इस बात को लेकर आपस में कई बार पंचायत हो चुकी है। ममता ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग किया। मोनिका को एक पुत्र और एक पुत्री है। इस मामले में थानाध्यक्ष जलालपुर रमेश यादव ने बताया की विवाहिता की मौत फंदे से लटकने से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know