जनपद मुख्यालय अकबरपुर के पाहितीपुर रोड स्थित मयूर रिजॉर्ट में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड के सभासदों ने शपथ ली।समर्थकों की मौजूदगी में अकबरपुर के नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने शपथ ली।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा और उनकी पालिका सदस्यों वाली नई कैबिनेट को उपजिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।सभी नवनिर्वाचितो ने जनता से किए गए वादे को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।शपथ लेने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने कहा कि जनता ने जिस उद्देश्य के लिए उन्हें चुना है, उसे पूरा करने का सत प्रतिशत प्रयास करेंगे।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेगी।किसी को कोई शिकायत का मौका नही मिलेगा।सर्वसमाज के सम्मान के साथ नगर में चहुमुखी विकास जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में नगर की सर्वसमाज की जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दिया था और फिर दुबारा जनता ने 5 वर्ष बाद हमको सेवा करने का अवसर दिया है।वे सदैव नगर की गंगा जमुनी तहजीब की कायम रखकर सभी वार्डो में समुचित विकास को प्रयासरत रहे है।नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और चौमुखी विकास कराया जाएगा।सर्वसमाज की जनता के विश्वास को कायम रखकर विकास कार्यो को गति प्रदान की जायेगी।इस मौके पर मयूर रिजॉर्ट को फूल और गुब्बारों से सजाया गया था और शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कर्मचारियों ने फूल गुलदस्ते,बुके देकर स्वागत किया।समारोह के मौके पर तहसीलदार जेपी यादव प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर संजय पांडे संबलपुर थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष दीपक रघुवंशी ,अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह, जे ई नागेंद्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार, सत्य प्रकाश मिश्रा, श्री तिवारी तथा सेवानिवृत्त वरिष्ठ लिपिक बृजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know