उतरौला(बलरामपुर) सरकार के निर्देश पर विकास खण्ड उतरौला के विभिन्न गांवों में किसान सम्मान योजना का लाभ सभी किसानों को लाभ दिलाने के 23 मई से कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी टीएसी कृषि विनय राम ने दी। उन्होंने बताया कि गांव गांव कैम्पों के लिए आठ टीमें बना दी गई है। टीम में लेखपाल, सेकेट्री, पोस्ट आफिस अथवा बैंक के कर्मचारी व जनसेवा केंद्र व आठ कर्मचारी कृषि विभाग से तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर विकास खण्ड उतरौला के ग्राम पनवा पुर में 13 किसान, ग्राम रमवापुर खुर्द में 10 किसान, ग्राम रैंगावा में 13 किसान, ग्राम रेंगाई में 7 किसान, ग्राम रमवापुर कला में 23, रुस्तम नगर से 22 किसानों ने किसान सम्मान निधि का पैसा उनके खाते में न आने की शिकायत की। किसानों की शिकायतों को आन लाइन दर्ज कर लिया गया है। इसमें किसानों के खातों में कमी को दूर करने के लिए बैंक अथवा पोस्ट आफिस के कर्मचारी, आधार कार्ड का लिंक न होना, खतौनी की आंकना में त्रुटि,ई केवाईसी का न होना समेत तमाम समस्या का होना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नये किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए पोस्ट आफिस में उनका खाता खोलवाना, जनसेवा केंद्र के माध्यम से ई केवाईसी बनवाना, खाते को इण्डियन नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इण्डिया से लिंक कराना, आधार कार्ड की त्रुटि को दूर करना की समस्या को कैम्प में दूर कराया जा रहा है जिससे किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो सके। खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह ने बताया कि शासन के निर्देश पर टीम का गठन करके गांव गांव कैम्प लगाकर किसान सम्मान योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know