जौनपुर। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नौ अन्तर प्रान्तीय साइबर लुटेरे गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के थाना मड़ियाहूँ व साइबर सेल  की सयुंक्त टीम ने नौ अन्तर प्रान्तीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 पासबुक,12 चेकबुक, 9 वोटर कार्ड, 7 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 श्रमकार्ड, 08एटीएम कार्ड व 12600 रूपये नकद तथा सम्बन्धित खातों में 64284 रुपया होल्ड कुल 76884 रुपया बरामद किया गया।
         
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने बताया कि  थाना मड़ियाहू व साइबर सेल की टीम द्वारा थानाक्षेत्र मड़ियाहूँ के एक शिकायतकर्ता से साइबर ठगों द्वारा फोन कर खाते की निजी जानकारी प्राप्त कर कुल 5 बार में 99020 रुपया आनलाइन ठगी कर ट्रांसफर कर लिया गया था, जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया। साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से अभियुक्तों की पहचान की गई, जिनकी लोकेशन जनपद अलीगढ़ में होना पाया गया। थाना मड़ियाहूँ एवं साइबर सेल टीम को जनपद अलीगढ़ रवाना किया गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए   कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में महेश बाबू पुत्र राम सिंह निवासी धौरी थाना अकराबाद जिला जौनपुर, अंशुल कुमार गौतम पुत्र श्याम सिंह निवासी खेडिया रफीमतपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ़, विपिन कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी धौरी थाना अकराबाद जिला अलीगढ़, आशुतोष आनन्द उर्फ सोनू पुत्र अतर सिंह नि. धौरी थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़, नितिन कुमार पुत्र साहब सिंह नि. चैधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर, अंकित पुत्र गेंदालाल निवासी चैधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर , महेश पुत्र सोम सिंह निवासी पिलखुनी थाना अतरौली जिला अलीगढ़, मृदुल पुत्र हरपाल सिंह निवासी उमरारा थाना डिबई जिला बुलन्दशहर, कपिल पुत्र विजयपाल निवासी चैधेरा थाना छतारी जिला बुलन्दशहर शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने