जौनपुर। तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का हुआआयोजन
जौनपुर। माँ कौशिल्या सेकेंड्री स्कूल तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर व समर कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक श्याम बहादुर व प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया।
पतंजलि योग समिति के जिला यज्ञ प्रभारी योग गुरु डॉ० ध्रुवराज द्वारा बच्चों को योग और आज के परिवेश में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।।योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने बच्चों के सर्वांगीण विकास लिए उपयोगी आसन ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोण आसन, पाद हस्तासन, सर्वोंगासन, शीर्षोसन, पश्चिमोतासन, ध्रुवासन, गरुड़ आसन, गौमुख आसन, मंडुक आसन, भुजंग आसन, शलभासन, धनुषासन व प्राणायाम भत्रिका, कपालभ्राती, अनुलोम- विलोम, भाम्ररी व उद्गीध प्राणायाम का अभ्यास कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा की आज के परिवेश में योगासन का व प्राणायाम की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सभी बच्चों को प्रतिदिन योग आसन करना चाहिए। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय के प्रबंधक श्याम बहादुर ने कहा कि योग के माध्यम से रोगों का नाश होता है, शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए सभी बच्चों को योग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक सौरभ यादव , शिव कुमार, विष्णु, सुरेंद्र कुमार, सरिता कुमारी, रीता, कनीज, आकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक ने योग गुरु डॉक्टर ध्रुवराज व समस्त विद्यालय परिवार अभिभावकगण व बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know