उतरौला नगर के बरदही बाजार स्थित मदरसा जामिया अली हसन अहले सुन्नत में निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है। मदरसा के मीडिया प्रभारी मौलाना एजाज रज़ा हशमती ने बताया कि मदरसा संस्थापक अबुल हसन खान के द्वारा मदरसे में स्थापित मुफ्त कोचिंग सेंटर में इंग्लिश स्पीकिंग, कंप्यूटर कोर्स, अरबी बोलचाल, किरत, दीनियात का क्लास लगातार चलता रहेगा। मदरसे में संपर्क कर कोई भी छात्र मुफ्त कोचिंग का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकता है। सभी विषयों की कक्षाएं अलग-अलग कमरों में दोपहर दो बजे से संचालित की जाएंगी। प्रत्येक दिन 45 मिनट का क्लास चलेगा। शुक्रवार को अवकाश रहेगा। मुफ्त कोचिंग सेंटर में मौलाना मोहम्मद अकरम अलीमी कंप्यूटर कोर्स पढ़ाएंगे , मौलाना जाहिद अलीमी इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करने वाले छात्रों को अंग्रेजी सिखाएंगे, अरबी बोलचाल में निपुण बनाने की जिम्मेदारी मौलाना फखरुद्दीन की होगी। तजबीदो किरत के छात्रों का जिम्मा कारी मोहम्मद उमर नईमी पर होगी। मुफ्ती मोहम्मद महबूब आलम जामेई बच्चों को दीनियात पढ़ाएंगे। सभी विषयों के कोर्स की समयावधि पूरी होने पर परीक्षा कराई जाएगी। और छात्रों को इसका प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
मदरसा जामिया अली हसन में निःशुल्क कोचिंग शुरू
हिन्दी संवाद न्यूज़ बलरामपुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know