जौनपुर। धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित फरार, पुलिस नहीं कर पा रही है गिरफ्तार

बरसठी जौनपुर। बरसठी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पिता पुत्र पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि जमानत का फर्जी दस्तावेज बनाकर पुलिस को दिया था। बरसठी थाना क्षेत्र के कान्हपुर गांव निवासी अनिल मिश्रा व उनके पिता श्यामनारायण मिश्रा के विरुद्ध वर्ष 2021 में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। मुकदमे में हाजिर न होने पर कोर्ट ने दोनों आरोपी पिता पुत्र पर 1 मई को गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट के वारंट पर पुलिस ने 3 मई को आरोपी अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट का जमानत कागजात पुलिस को दिखाया तो पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया। अनिल मिश्रा प्रतिवादी राकेश मिश्रा ने कोर्ट में पता किया तो वहां से कोई जमानत नही हुई थी,बल्कि कोर्ट की फर्जी मुहर व कागजात बनवाया गया था। राकेश ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से देखते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने मंगलवार को दोनो आरोपी पर धारा 197,198,420,465,466,468,471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन धोखाधड़ी कर कोर्ट का फर्जी कागजात बनवाने एवं पुलिस को चकमा देने वाले यह दोनों अभियुक्त अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है क्या पुलिस मामले में गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है या अभी भी वांछित अभियुक्त पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने