खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान का फंदे से लटकता मिला शव
बहराइच। पारापरशुरामपुर गांव निवासी एक किसान का शव मक्के के खेत में लगे बबूल के पेड़ की डाल से लटकता रहा, पत्नी कुछ दूर पर बैठी रही लेकिन शव के करीब नहीं गयी। न ही पति की मौत पर आंसू बहाया, किसान की बेटी ने अपनी माँ पर प्रेमी से मिलकर पिता की हत्या करवाने का आरोप मढ़ते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के जरवल रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा परशुरामपुर निवासी लालू (40) पुत्र सुंदर खेती बाड़ी का काम करता था। किसान के खेत में इस समय मक्के की फसल लगी हुई है। वह प्रतिदिन रात को मकई की फसल की निगरानी के लिए रात में खाना खाकर खेत को चला जाता था। शनिवार रात को भी प्रतिदिन की तरह खाना खाने के बाद किसान लालू मकई खेत की रखवाली के लिए घर से चला गया। रविवार सुबह गांव के लोग जब अपने खेतों की तरफ निकले तो किसान लालू का शव उसके खेत में लगे बबूल के पेड़ की डाल में फांसी के फंदे से लटकता मिला। इस पर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर एकत्रित होने लगे। गांव के लोगों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक लालू की पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन वह जहां पर लालू की लाश लटक रही थी वहां से काफी दूर बैठी नजर आई। पति लालू की मौत के बावजूद पत्नी लज्जावती की आंखों से आंसू नहीं गिर रहे थे। किसान की मौत की सूचना पाकर उसकी बेटी राधा ससुराल से रोते बिलखते मौके पर पहुंची, मृतक लालू की बेटी राधा ने मां पर प्रेमी से मिलकर पिता की हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मां का पड़ोस के गांव निवासी एक ग्रामीण से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसकी शादी इसी माह होने के बाद से मां पिता को रास्ते से हटाने में लग गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बेटी ने आरोप लगाए हैं, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know