उतरौला(बलरामपुर)  नगर पंचायत चुनाव मे मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। मतदान केंद्रों पर सुबह  जमकर भीड़ हुआ। मतदाताओंका उत्साह सुबह से ही देखने को मिला। 
स्कालर एकाडमी इंटर कालेज उतरौला भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण आदर्श कम अपोजिट विद्यालय उतरौला गन्ना समिति उतरौला विकासखंड उतरौला उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी रही मतदान करने के लिए युवक युक्तियां भी खूब उत्साहित दिखाई पड़े करीब 10:30 बजे भूतों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी रही इस केंद्र को मॉडल पिक बुथ केंद्र बनाया गया जिसमें पॉइंट गुब्बारा से सजावट की गई आलम यह रहा कि तमाम महिलाएं गोद में बच्चा लिए वोट देने के के लिए लाइन में लगी रही पहली बार मतदान करने आई ज्योति ने मतदान करके सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया एक महिला घूंघट की ओट में मतदान करने पहुंची सभी केंद्रों पर उप जिला अधिकारी संतोष कुमार ओझा क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने सभी केंद्रों का जायजा लिया दोपहर 12:00 बजे के बाद धूप तेज होने के कारण अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा मौसम ठंडा होने के बाद पुनः मतदान पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मत का वोट डालना शुरू कर दिया नगर निकाय चुनाव में पुलिस की मुस्तैदी के चलते शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने भारी पुलिस बल के साथ भारतीय इंटर कॉलेज उस्मानी इंटर कॉलेज व्हाई स्कॉलर एकेडमी स्कूल के बुथो का जायजा लिया वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने दिन भर अलाउंस करते हुए भ्रमण शील रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने