थाना प्रभारी पयागपुर के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन






बहराइच। 
थाना पयागपुर में एक साल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले जनता के बीच लोकप्रिय, हिमायती एवं सुशासन स्थापित करने वाले थाना प्रभारी पयागपुर राजकुमार पांडेय के स्थानांतरण की खबर को सुनकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया, उनके चाहने वालों ने लगभग एक साल तक पयागपुर क्षेत्र में शानदार पारी खेलने वाले राजकुमार पाण्डेय को शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों की तांता लगने लगा राजकुमार पाण्डेय अब एस ओ जी/ स्वाट प्रभारी बहराइच बनाए जाने पर खुशी जाहिर किया | ज्ञात हो कि हरेन्द्र नाथ मिश्रा के जाने के पश्चात पिछले साल मई महीने में थाना कैसरगंज से थाना पयागपुर राजकुमार पाण्डेय का स्थानांतरण हुआ और यहां तुरंत ही अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्य करने की अच्छी शैली के बीच जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उचित निराकरण करना शुरू कर दिया । अपनी इसी शानदार कार्य शैली से जनता के बीच काफी कम समय में लोकप्रिय हो गए । सबसे बड़ी विशेषता  यह है कि फरियादी की समस्या का तुरंत समाधान करते थे और खुश मिजाज ,हमेशा अपने आप में मस्त रहने वाले थे।पत्रकारों का हमेशा सम्मान करते थे तथा अपने परिवार की तरह मानते थे। थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय की विदाई सभी पयागपुर के पत्रकारों एवं जनता तथा समस्त पुलिस स्टाफ ने फूल माला पहनाकर नम आंखों से किया । थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि ट्रांसफर , पोस्टिंग यह अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और सभी पुलिस स्टाफ को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया | इस अवसर पर मदन तिवारी, जिलेदार पाण्डेय उर्फ त्यागी  , कृष्णा शुक्ला, श्यामजी मिश्रा, श्याम सुन्दर श्रीवास्तव , शास्त्र तिवारी, दीपक सिंह, शरद शर्मा, महेश जायसवाल, बब्बू उर्फ मंगल शर्मा, उप निरीक्षक रियाज अहमद, काशी नाथ सिंह, मुकेश पाण्डेय, बृज किशोर सिंह , दिनकर शुक्ला , दिलीप उपाध्याय , हेड कांस्टेबल श्रीनाथ शुक्ला, दिनेश यादव , अयोध्या, ओम प्रकाश मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने