अयोध्या 20 मई 2023 (सू0वि0)-जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दष्टिगत शासन के निर्देशानुसार जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में जनपद के समस्त तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने तहसील मिल्कीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता के साथ सुनकर यथासम्भव उन्हें मौके पर ही निस्तारित किया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्राप्त समस्याओं का मौके पर जाकर उभयपक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें तथा विस्तृत एवं स्पष्ट आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर भी अपलोड करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने जनपद के ग्राम पंचायतों में निर्मित समस्त सामुदायिक शौचालयों का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित रखने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सार्वजनिक भूमियों को अतिक्रमण मुक्त रखने तथा ग्राम पंचायतों का सुनियोजित विकास करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोयड़ी निवासी श्री अमरजीत सिंह द्वारा शारदा सहायक डबल नहर की दक्षिणी पटरी (रमेश नगर नेवाज का पुरवा) से घटौली पुल तक की पक्की सड़क के मरम्मत कार्य करने के उपरांत भी अधिकांश सड़क अभी भी उबड़ खाबड़ पड़ी होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को प्रकरण की जांच कर आगणन में निहित गुणवत्ता मानक के अनुसार कार्य सुनिश्चित कर मय फोटोग्राफ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
एक अन्य प्रकरण में गीता सिंह निवासी ग्राम अंजरौली खण्डासा ने संयुक्त रूप से कृषि पट्टे की भूमि गाटा संख्या 633 मि0/0.126 हेक्टेयर पर विपक्षी द्वारा कब्जा करने सम्बंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मिल्कीपुर को प्रकरण की जांच करने/पट्टे की जांच करने तथा यदि पट्टा शिकायतकर्ता को आवंटित है तो उस पर अवैध अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में चकबंदी विभाग से सम्बंधित अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश पांडेय को 15 दिनों में तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र में कैम्प लगाकर जन सामान्य की चकबंदी विभाग से समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री पूजा साहू, डीएफओ, सीएमओ, एसडीएम मिल्कीपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, तहसीलदार मिल्कीपुर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस मिल्कीपुर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------------
अयोध्या 20 मई 2023 (सू0वि0)-जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का दिनांक 21 मई 2023 को फैजाबाद दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी है, जिसका शुभारम्भ प्रातः 10 बजे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जायेगा। यह जानकारी अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र सिंह यादव ने दी है।
इस क्रम में जिला जज के के निर्देश पर उप निदेश सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रातः 10 से न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर कवरेज करने का कष्ट करें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
---------------------
अयोध्या 20 मई 2023 (सू0वि0)-शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। विद्यालय चलाने में महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक जवाहर नवोदय विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश होना है। जेएनवीएस में छात्रों का मुख्य प्रवेश सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही चयन परीक्षा के माध्यम से 6 वीं कक्षा के स्तर पर किया जाता है। इसके अलावा, रिक्त सीटें, यदि कोई हो,को भी कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा के आधार पर और कक्षा 11 में कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर भरी जाती हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न बोर्डो द्वारा अपनाए गए अलग-अलग मूल्यांकन पैटर्न एवं परिणाम जारी करने के अलग-अलग समय आदि जैसी कठिनाइयों पर विचार करते हुए, एनवीएस द्वारा 11वीं कक्षा में छात्रों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 11वीं कक्षा में छात्रों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। 11वीं कक्षा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए लिंक एनवीएस वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है। चयन परीक्षा 22 जुलाई 2023 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।
-----------------
अयोध्या 20 मई 2023 (सू0वि0)-जनपद के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जनमोर्चा के संस्थापक/संपादक स्व0 शीतला सिंह जी के आवास पर आज प्रातः 8 बजे से शांति पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के वरिष्ठ एवं गणमान्य मानिन्द व्यक्तियों सहित पत्रकारिता क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार बन्धु सहित जिला प्रशासन एवं सूचना विभाग की तरफ से उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, सूचना विभाग के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री मयंक तिवारी एवं लेखाकार श्री अवधेश कुमार जायसवाल, राजित राम वर्मा, राम जी आदि ने शांति पाठ में उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर एक सामूहिक शांति पाठ के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गयी कि स्व0 शीतला सिंह जी की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के साथ उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में इस महान विपत्ति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर डा0 मुरलीधर सिंह द्वारा सूचना निदेशक को पत्र लिखकर उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री सूर्य नारायण सिंह की मान्यता राज्य/मुख्यालय स्तर पर प्रदान करने के साथ-साथ स्व0 शीतला सिंह को राज्य सम्पत्ति विभाग लखनऊ द्वारा आवंटित आवास को उनकी बीमार पत्नी जिनका इलाज लखनऊ के मेदांता में चल रहा है, के साथ श्री सूर्य नारायण सिंह मान्यता प्राप्त पत्रकार को आवंटित करने हेतु निदेशक सूचना एवं निदेशक राज्य सम्पत्ति विभाग लखनऊ को संस्तुति सहित पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने श्री सूर्य नारायण सिंह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर हर प्रकार की शासन से मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। उनके आवास पर प्रातः 8 बजे से निरन्तर लोगों का आना एवं श्रद्वांजलि अर्पित करने का तांता लगा रहा। ज्ञातव्य है कि स्व0 शीतला सिंह हरिग्टनगंज ब्लाक के ग्राम खड़भड़िया के मूल निवासी थे जहां हर वर्ष खिचड़ी के अवसर पर उनके द्वारा एक माह का मेला आयोजित कराया जाता रहा है। स्व0 शीतला सिंह भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य के साथ अनेकों संस्थाओं से जुड़े रहे तथा रामायण मेला के आयोजन में उनकी अहम भूमिका सर्वदा रही है।
-------------------
अयोध्या 20 मई 2023 (सू0वि0)-क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या, राजकीय आई0टी0आई0, एवं कौशल विकाश मिशन, अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-22 मई, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। शैक्षणिक योग्यता, हाई स्कूल,इण्टर, आई0टी0आई0 एवं स्नातक, उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in ,oa ncs.gov.in पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला आई0डी0 7632 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन, अयोध्या मण्डल, अयोध्या दे दी है।
---------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know