औरैया // एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप की ओर से बुधवार को तीन मोहल्लों में पशु-पक्षियों को पानी पिलाने के लिए घर-घर मिट्टी के प्याले वितरित किए गए संस्था के लोगों ने सभी से अपनी अपनी छतों पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने की अपील की, जिससे गर्मी में पक्षियों को राहत मिले संस्था ने शहर के मोहल्ला निझाई, पुराना बजाजा, बैहन टोला आदि मोहल्लों में पशु-पक्षियों को पीने के पानी हेतु मिट्टी के प्यालों का नि:शुल्क वितरण कराया महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि तपती गर्मी में हम लोग तो अपनी आवश्यकता के अनुरूप अपने-अपने घरों में तरह-तरह के व्यंजन व ठंडे पानी का भरपूर आनंद ले रहे हैं निरंतर बढ़ते हुए तापमान में बेजुबान पशु-पक्षी पानी के अभाव में जगह-जगह तड़प रहे हैं तुलसी शाखा की संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई ने कहा कि जल ही जीवन है उन्होंने जागरूक व दयावान लोगों से जीवों पर दया दृष्टि के अंतर्गत अपने-अपने घरों की छतों पर मिट्टी व प्लास्टिक के बर्तनों, बाल्टी, भगौना आदि में पानी भरकर रखने की अपील की है ताकि आसमान में भ्रमण कर रहे चिडिय़ा, पक्षियों, बंदरों आदि को पीने का पानी मिल सके कार्यक्रम में शाखा की प्रभारी बबिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष ममता विश्नोई, एकता गुप्ता, महिमा अग्रवाल, शशी गुप्ता, नीलम अग्रवाल, बबिता पुरवार, ममता गुप्ता, विमलेश द्विवेदी, प्रमिला पुरवार, गुड्डन गुप्ता, सरला पुरवार, शांती गुप्ता, प्रीती पोरवाल, वर्षा अग्रवाल, कुमकुम वर्मा, बसंती देवी, जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता आदि सदस्यगण मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने