वाराणसी। शहर के मध्य चेतगंज में फायर स्टेशन होने के कारण दमकल वाहनों को बाहरी इलाके में पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। दमकल का रिस्पांस टाइम कम करने के लिए राजातालाब तहसील परिसर में फायर स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 4050 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार चौबेपुर या चोलापुर में भी एक फायर स्टेशन बनाने की योजना है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में सभी तहसीलों में फायर स्टेशन बनाने की योजना है। राजातालाब तहसील में फायर स्टेशन व अधिकारी आवास के निर्माण के लिए 4050 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित कर ली गई है। इसका आवंटन होने के बाद फायर स्टेशन का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। तहसील परिसर में फायर स्टेशन के साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 26 आवास भी बनेंगे। यहां अग्निशमन के सभी आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे। पिंडरा तहसील में भी फायर स्टेशन के लिए कवायद जारी है। इन दोनों के अलावा चोलापुर या चौबेपुर में भी एक फायर स्टेशन बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से फायर स्टेशन स्थापित किया गया है।
राजातालाब तहसील में बनेगा फायर स्टेशन, जमीन चिह्नित
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know