जौनपुर। भीषण गर्मी में ठण्डे पेयपदार्थो की ओर रुख कर रहे लोग
जौनपुर। भीषण गर्मी में ठण्डे पेयपदार्थो की मांग तेज हो गई है। गर्मी में काम धंधे पर निकले लोगों के लिए सड़क किनारे बिक रहे ठंडे पेय पदार्थ रामबाण साबित हो रहे हैं। इन ठंडे पेय पदार्थो में बेल का जूस, नारियल पानी, नींबू पानी, सत्तू का जूस और आम का जूस सहित अन्य फलों का जूस शामिल है।
लोग कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल न कर इन प्राकृतिक ठंडे पेय पदार्थो का इस्तेमाल करने में अधिक रुचि ले रहे हैं। इसके पीछे लोगों का मानना है कि ये प्राकृतिक ठंडे पेय पदार्थ न केवल गर्मी से बचने के लिए ठोस उपाय हैं, बल्कि ये कब्ज आदि जैसे रोगों को दूर करने के लिए भी लाभदायक हैं। शहर के प्रमुख मार्गो पर नारियल, सत्तू का जूस, बेल का जूस, आम का जूस और नींबू पानी बेचने वालों की बाढ़ सी आई हुई है। ये पेय पदार्थ न केवल कोल्ड ड्रिंक ठंडे पेय पदार्थो से काफी सस्ते हैं। बल्कि प्यास बुझाने में भी उनसे अधिक कारगर हैं।सड़क किनारे ठंडे पेय पदार्थ बेच रहे दुकानदारों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से कारोबार में पचास फीसद तक बढ़ोतरी हुई है। जब से गर्मी चरम पर है तब से काम करने में मजा आ रहा है। सड़क से गुजर रहा वाहन चालक जूस पिए बिना आगे नहीं बढ़ते। सुबह से ही दुकान पर जूस पीने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है जो देर रात तक जारी रहती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know