उतरौला/ बलरामपुर 
ब्लाक के प्राइमरी स्कूल सहिया बनकट में बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। 
बच्चे चुनाव प्रक्रिया को जान सकें, इसके लिए स्कूल के टीचर्स ने नई पहल की। बाल संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए कुल 6 बच्चों ने प्रत्याशी के रूप में बकायदा नामांकन किया।
बाल संसद गठन में प्रह्लाद को प्रधानमंत्री ,मुराली को गृहमंत्री ,प्रिया को शिक्षा विभाग ,अरुण को स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग ,श्यामसुन्दरी को मिड डे मील की जिम्मेदारी ,पुस्तकालय मंत्री मंतोष को,खेलकूद विभाग प्रिंस को एवं सांस्कृतिक विभाग दिव्या को दिया गया ।
प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार यादव द्वारा बाल संसद के सदस्यों के कार्यों एवं दायित्वों को बताया गया। बच्चों के मध्य बालसभा का आयोजन कर उनके  अभिव्यक्ति कौशल का विकास एवं चिंतन कौशल के विकास हेतु कहानी ,कविता एवम पहेली कराया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के सभी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बच्चों की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है। 
इनके अन्दर अगर अभी से अपने कर्तव्य के प्रति बोध हो जाए तो ये सब अपने जीवन में आगे जाकर जरूर कामयाब होंगे। इसी उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया। शिक्षामित्र श्याम बहादुर, दुर्गावती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली  
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने