औरैया // प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव औरैया पहुँचकर जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार हैं, उन्हीं प्रदेशों में महिलाओं पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न और अत्याचार चर्मसीमा पर हैं भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी दी है इसी कारण चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ में दिखाई दे रही है जनता भाजपा को हटाना चाहती है इससे भाजपा वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर है इसलिए निकाय चुनाव में भाजपा रूपी कचरे को बाहर निकालकर फेंके यह बात दिबियापुर में सपा प्रत्याशी विपिन गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहीं कलक्ट्रेट रोड स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार हैं उन्हीं प्रदेशों में महिलाओं पर सबसे अधिक उत्पीड़न और अत्याचार हो रहे हैं आपके जिले के पड़ोस में ही झोपड़ी में आग लगा दी गई थी मां-बेटी को जिंदा जला दिया गया था प्रदेश के लोगों को रोजगार की जरूरत है लोग चाहते हैं कि शहर साफ सुथरे हों, गंदगी न हो, महंगाई कम हों भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि डेंगू वहीं ज्यादा हुआ है, जहां नगर पालिका और नगर पंचायतों के चेयरमैन भाजपा के थे उन्हीं कस्बों और शहरों में कूड़ा, गंदगी दिखाई दे रही है कहा कि नगर पंचायत चुनाव में भाजपा रूपी कचरे को बाहर निकाल कर बाहर करें वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में भाजपा को जड़ से उखाड़कर फेंकने का काम करें उन्होंने सपा प्रत्याशी विपिन गुप्ता को जिताने की अपील की विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, चौधरी रामबाबू यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम, वीरेंद्र राजपूत, राजेंद्र अंबेडकर, ब्रम्हानंद गुप्ता, निकशन खान,अख्तर, राजेन्द्र यादव, अजय गुप्ता पैराडाइज, संजीव गुप्ता, रजत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने