जौनपुर। स्टॉप नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच पड़ताल शुरू
 
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर संविदा पर तैनात स्टाप नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मौत हार्टअटैक से हुई प्रतीत हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आप को बता दें की आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थानाक्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी पूनम चौहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में जनवरी 2020 से संविदा पर स्टाप नर्स के रूप में कार्यरत थी। वह निजी मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। उसके साथ एक अन्य महिला कर्मी भी रहती थी,देर रात उसे पेट में गैस की समस्या के साथ ही दर्द महसूस हुई।साथी सहकर्मी की मदद से दवा व इंजेक्शन ली। आराम हुआ तो स्नान की,इसके बाद बेचैनी के साथ हालत बिगड़ी तो सहकर्मी सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि मौत हार्टअटैक से हुई प्रतीत हो रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया। इस मामले में जब इसँपेक्टर चन्दवक विजय शंकर पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में तैनात एक संविदा कर्मी की मौत कार्डियक अटैक से होने की बात प्रथम दृष्टया लग रही है वही सीएससी के डॉक्टर ने स्थानीय पुलिस ने एक मेमो लिखा है फिलहाल शव का पंचनामा कराया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने